27 June 2024
दुनिया की सबसे पुरानी दीमकों की बांबी मिल गई है. ये पृथ्वी पर मौजूद दीमकों का सबसे पुराना घर है. जिसे दक्षिण अफ्रीका के नामाकुआलैंड में बफेल्स नदी के तट पर खोजा गया है.
ये बांबियां हजारों सालों से धरती के वायुमंडल से कार्बन खींच रहे हैं. यह एक्टिव हैं और आज भी इसमें दीमक रहते हैं. रेडियोकार्बन डेटिंग से पता चला है कि ये बांबियां 34 हजार साल पुरानी हैं.
इन्हें खोजने वाली साइंटिस्ट मिशेल फ्रांसिस का कहना है कि ये यूरोप के किसी गुफा पेंटिंग या आखिरी ग्लेशियल मैक्सिमम से पुराना है.
दक्षिण अफ्रीका के इस इलाके का 20 फीसदी हिस्सा यानी जमीन दीमकों की बांबियों से भरा है. अफ्रीका के लोग इन्हें 'लिटिल हिल' बुलाते हैं.
ये दीमक आसपास के इलाकों से लकड़ियों का बुरादा निकालते हैं, उसके बाद इन्हें अपनी बांबियों में लाकर रख देते हैं. हजारों सालों से इन बांबियों में लकड़ियों की वजह से कार्बन से भरा हुआ खजाना बन गया है.
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इन बांबियों में कम से कम 15 टन कार्बन जमा हो सकता है.
पता चला है कि मिट्टी में मौजूद माइक्रोब्स कार्बन को कैल्सियम कार्बोनेट में बदल रहे हैं. फिर भारी बारिश के दौरान ये कार्बोनिक एसिड में बदल जाते थे.
इस तरह से वायुमंडल का कार्बन डाईऑक्साइड बारिश के पानी में मिल जाता और कार्बन जमीन से 3 फीट नीचे जमा होता जा रहा था. यहां पर आज भी दीमक रहते हैं.