Neutrinos Getty 3

Neutrinos: मिल गया ब्रह्मांड का ताकतवर 'भूतिया' कण

By: aajtak.in

March 23, 2023

AT SVG latest 1
Neutrinos Getty 5

लार्ज हैड्रन कोलाइडर में वैज्ञानिकों को दुनिया का सबसे ताकतवर और भूतिया कण Neutrinos मिला है.

Neutrinos Getty 4

जब किसी परमाणु का केंद्र टूटता या किसी अन्य से जुड़ता है, तब न्यूट्रिनो निकलते हैं. ये ब्रह्मांड को चलाते हैं. 

Neutrinos Getty 6

माना जाता है कि इनकी वजह से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई है. यह एक सबएटॉमिक कण है, जो दिखता नहीं. 

Peterson et al. Electron Neutrino 01

फोटोन के बाद ब्रह्मांड में इनकी संख्या सबसे ज्यादा है. लेकिन इन कणों में कोई इलेक्ट्रिक चार्ज नहीं होता. 

Neutrinos Getty 1

 जिस समय आप यह विजुअल देख रहे होंगे आपके शरीर से अरबों-खरबों न्यूट्रिनो आरपार आ-जा रहे होंगे.

Neutrinos Getty 2

न्यूट्रिनो का वजन लगभग कुछ नहीं होता. यानी एकदम जीरो. ये आमतौर पर न्यूक्लियर फ्यूजन के समय निकलते हैं. 

Five Planet Arc Formation Getty 3

इनके पैदा होने के लिए तारे, ग्रह और सुपरनोवा विस्फोट भी जिम्मेदार हैं. इनकी वजह से ग्रहों की ग्रैविटी पर असर पड़ता है.

Peterson et al. Schematic Detailing The Collider and FASERnu Detector 01

कई बार लोग न्यूट्रिनो को डार्क मैटर भी कहते हैं. लेकिन ये है नहीं. जब न्यूट्रिनो आपस में टकराते हैं तो तेज रोशनी पैदा करते हैं.