Great Wall of China नहीं, अंतरिक्ष से दिखाई देती हैं ये चीजें

पृथ्वी पर ऐसी कई चीजें हैं जो सैकड़ों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से भी साफ नजर आती हैं.

Pic Credit: NASA

पृथ्वी और अंतरिक्ष के बीच की सीमा को कार्मन रेखा (Karman line) कहा जाता है.

Pic Credit: NASA

आमतौर पर, ये पृथ्वी की सतह से 100 किलोमीटर ऊपर होती है.

आइए जानते हैं उस ऊंचाई से पृथ्वी की कौन-कौन सी चीजें दिखाई देती हैं.

कार्मन रेखा से बिंघम कैन्यन माइन, जो साल्ट लेक सिटी से करीब 32 किमी दक्षिण-पूर्व में है, साफ-साफ दिखाई देती है.

Pic Credit: NASA

समुद्र तल से 305 से 531 किमी ऊपर परिक्रमा कर रहे स्पेस शटल पर सवार अंतरिक्ष यात्रियों ने भी इसे देखा था.

Pic Credit: NASA

थ्री गोरजेस डैम जो चीन में यांग्ज़ी नदी तक फैला है, अंतरिक्ष से साफ दिखाई देता है.

Pic Credit: NASA

दुबई के पाम जुमेराह को कार्मन रेखा से भी देखा जा सकता है. 800 मिमी लेंस का इस्तेमाल करके इन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भी साफ देखा जा सकता है.

इसके अलावा कुछ ऐसे राजमार्ग (Highways) भी अंतरिक्ष से दिखते हैं. 

Pic Credit: NASA

ISS के पूर्व कमांडर क्रिस हैडफ़ील्ड के मुताबिक, इन हाईवे का दिखना या न दिखना, परिस्थितियों और रोशनी पर निर्भर करता है.

चीन की दीवार के बारे में भी हमेशा से यह कहा गया कि ये दीवार भी अंतरिक्ष से दिखाई देती है. 

Pic Credit: NASA

लेकिन ISS के पूर्व कमांडर क्रिस हैडफ़ील्ड ने एक ट्वीट में कहा था कि चीन की दीवार को अंतरिक्ष से नहीं देखा जा सकता.

साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More