22 Dec 2022 By: Aajtak.in

सर्दियों में इतना कोहरा आता कहां से है? समझिए पूरा साइंस

सर्दियों में कोहरा पड़ना आम बात है. इस समय उत्तर भारत के कई राज्य इसकी चपेट में हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक कोहरे की मोटी चादर में ढके हुए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्काईमेट वेदर में मेटियोरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत ने एक ट्वीट किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ट्वीट में शेयर तस्वीर में दिख रहा है कि देश का कौन सा हिस्सा कोहरे में कितना घिरा हुआ है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जिन इलाकों में ज्यादा कोहरा पड़ने की  आशंका है, उसे लाल घेरे से घेर दिया. सवाल ये है कि कोहरा बनता कैसे हैं? 

Pic Credit: urf7i/instagram

जब पानी से निकली भाप अपने गैस फॉर्म में गाढ़ी हो जाती है, तो वह कोहरे की तरह दिखती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यानी हवा में पानी के बेहद छोटे-छोटे कण तैरते रहते हैं. आप असल में इन्हीं पानी की छोटी बूंदों को देखते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गैस तो दिखती नहीं, लेकिन जब वह गाढ़ी होती है, तो आपको दिखने लगती है. भाप के साथ भी ऐसा ही होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जब जलस्रोतों के ऊपर सर्द हवा हल्के गर्म नमी वाली हवा से मिलती है, तब नमी वाली हवा ठंडी होने लगती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस वक्त ह्यूमिडिटी 100 फीसदी पहुंच जाती है. तब जाकर कोहरा यानी फॉग बनने लगता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, अब इस कोहरे में धुआं और प्रदूषण वाली जहरीली हवा मिलती है, तो वह स्मॉग भी कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी स्मॉग की वजह से लोगों को सांस और फेफड़ों संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर कोहरे में ज्यादा देर सांस लेते हैं, तो आपके नाजुक फेफड़ों में सर्दी लग सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आपके फेफड़ों में नमी वाली हवा जाती है. गीली-गीली सी. इसकी वजह से आपको खांसी, छींक, जुकाम हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जिनकी इम्यूनिटी कम है, उन्हें दिक्कत ज्यादा हो सकती है. इस पर ध्यान नहीं देने पर खांसी के दौरे आ सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर कोहरे के साथ प्रदूषण मिलकर स्मोग बन रहा है तो सतर्क हो जाइए. क्योंकि उसमें सल्फर की मात्रा बढ़ जाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सल्फर डाईऑक्साइड कोहरे में मिलकर आपके फेफड़ों को सीज करने लगते हैं. इससे आपको दमा हो सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram