रूस का वो 'अदृश्य' हमलावर, जो यूक्रेन में मचा सकता है तबाही
सुखोई सू-57 फेलन रूस का पहला स्टेल्थ एयरक्राफ्ट है. इसकी मदद से रूस यूक्रेन पर भारी तबाही मचा सकता है.
रूस की सेना ने 71 Su-57 का ऑर्डर दिया है. Su-57 को एक पायलट उड़ाता है. इसकी अधिकतम गति 2135 Km/h है.
हैरानी की बात ये है कि ये सुपरसोनिक स्पीड में 1500 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. यानी दुश्मन के इलाके में तेजी गति से हमला.
जेट की लंबाई 65.11 इंच हैं. जबकि विंगस्पैन 46.3 फीट और ऊंचाई 15.1 फीट है. यह दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक फाइटर जेट है.
इसमें बेहतरीन एवियोनिक्स, एंटी-राडार तकनीक और हथियार हैं. यह स्टेल्थ फाइटर अधिकतम 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
यह किसी फाइटर जेट की उड़ान के लिए अब तक की सबसे ज्यादा ऊंचाई है. यानी अधिकतम ऊंचाई से दुश्मन पर हमला करने में सक्षम है.
ऐसी ऊंचाई पर इस फाइटर जेट को आसानी से देखा नहीं जा सकता. इसके अंदर 30 मिमी की खतरनाक ऑटोमैटिक कैनन लगी हुई है.
यह दुश्मन के फाइटर जेट, टैंक या बख्तरबंद वाहन पर ताबड़तोड़ हमले करता है. स्टेल्थ मोड में यह दुश्मनों के राडार को चकमा दे सकता है.