02 january 2023 By: aajtak.in

रूस का वो 'अदृश्य' हमलावर, जो यूक्रेन में मचा सकता है तबाही

सुखोई सू-57 फेलन रूस का पहला स्टेल्थ एयरक्राफ्ट है. इसकी मदद से रूस यूक्रेन पर भारी तबाही मचा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रूस की सेना ने 71 Su-57 का ऑर्डर दिया है. Su-57 को एक पायलट उड़ाता है. इसकी अधिकतम गति 2135 Km/h है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हैरानी की बात ये है कि ये सुपरसोनिक स्पीड में 1500 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. यानी दुश्मन के इलाके में तेजी गति से हमला. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जेट की लंबाई 65.11 इंच हैं. जबकि विंगस्पैन 46.3 फीट और ऊंचाई 15.1 फीट है. यह दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक फाइटर जेट है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसमें बेहतरीन एवियोनिक्स, एंटी-राडार तकनीक और हथियार हैं. यह स्टेल्थ फाइटर अधिकतम 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह किसी फाइटर जेट की उड़ान के लिए अब तक की सबसे ज्यादा ऊंचाई है. यानी अधिकतम ऊंचाई से दुश्मन पर हमला करने में सक्षम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसी ऊंचाई पर इस फाइटर जेट को आसानी से देखा नहीं जा सकता. इसके अंदर 30 मिमी की खतरनाक ऑटोमैटिक कैनन लगी हुई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह दुश्मन के फाइटर जेट, टैंक या बख्तरबंद वाहन पर ताबड़तोड़ हमले करता है. स्टेल्थ मोड में यह दुश्मनों के राडार को चकमा दे सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram