चंद्रयान-3 की नई फोटो देख पाकिस्तान से आया रिएक्शन

11 Sept 2023

चंद्रयान-3 की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद हिंदुस्तान ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है.

चंद्रयान-3 लगातार चांद से नई-नई तस्वीरें भेज रहा है. पाकिस्तान की आवाम का इस पर रिएक्शन आया है.

पाकिस्तान के यूट्यूबर्स, सना अमजद, नाइला पाकिस्तानी और मुजामिल ने अपने चैनलों के जरिए वहां की जनता की इस पर राय ली.

पाकिस्तान के लोगों ने भारत के लिए जहर नहीं उगला. बल्कि, उसकी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए माना कि भारत पाकिस्तान से हर क्षेत्र में आगे है.

लोगों ने कहा कि भारत की तुलना में पाकिस्तान 200 साल पीछे है. भारत का मुकाबला वो बिल्कुल भी नहीं कर सकता है.

भारत की कामयाबी का श्रेय पाकिस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. कहा कि नरेंद्र मोदी एक परफेक्ट लीडर हैं. अगर उन जैसा लीडर पाकिस्तान में हो तो उनका देश भी आगे बढ़ेगा.

इसी के साथ पाकिस्तानी आवाम ने भारत के वैज्ञानिकों की भी जमकर तारीफ की. कहा कि बेशक भारत के पहले दो चंद्रयान फेल रहे.

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. नतीजा ये रहा कि तीसरी बार चंद्रयान सफलतापूर्वक चांद पर लैंड हो गया.

पाकिस्तानी लोगों ने कहा कि भारत की ये उपलब्धि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद है. इससे पूरी दुनिया को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ दूर से ही चांद को देखते थे. लेकिन अब उसकी असली तस्वीरें देख पा रहे हैं. वहां की नई-नई जानकारियां दुनिया को मिल रही हैं.

पाकिस्तानी जनता ने कहा कि भारत की इस सफलता से वे लोग बेहद खुश हैं. साथ ही उन्होंने भारत के लिए दुआ भी की कि आगे भी वह इसी तरह साइंस में तरक्की करता रहे.

इसी के साथ उन्होंने जी-20 को लेकर भी भारत को बधाई दी. कहा कि भारत तरक्की की राह पर है. आने वाले समय में वह ताकतवरों देशों को पछाड़कर उनसे भी आगे निकल जाएगा.