9 Jan, 2023
By: Aajtak.in
विक्रांत पर तैनात होगा राफेल! देखें कितना घातक है यह जेट
आईएनएस विक्रांत पर राफेल
भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत पर 36 से 40 लड़ाकू विमान तैनात हो सकते हैं.
इस पर मिग-29के फाइटर जेट, कामोव हेलिकॉप्टर, रोमियो हेलिकॉप्टर, ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात हैं.
इस पर एक घातक आधुनिक मल्टीरोल कॉम्बैट फाइट भी जेट तैनात करना था. खबर है कि भारत ने 26 राफेल-एम खरीदने का फैसला किया है.
राफेल एम या मरीन की अधिकतम गति मैक 2 है. यानी 2469.6 किलोमीटर प्रतिघंटा. राफेल की रेंज 3700 किलोमीटर से ज्यादा है.
राफेल मरीन 55 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है. यह 304.8 मीटर प्रति सेकेंड की गति से आसमान की ओर जाता है.
राफेल मरीन में एक पायलट की जरुरत होती है. इसकी लंबाई 50.1 फीट है, जबकि विंग स्पैन 35.4 फीट है. इसका वजन 10,300 किलोग्राम है.
राफेल पर हवा से जमीन पर हमला करने वाली एमबीडीए अपाचे, एमबीडीए स्टॉर्म शैडो, स्कैल्प, हैमर जैसी मिसाइल लगा सकते हैं.
राफेल पर हवा से हवा में मार करने वाली MBDA मेटियोर बेयोंड विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल लग सकती है.
राफेल में 30 मिमी कैलिबर की GIAT 30M/719B तोप लगी है. यह एक मिनट में 125 राउंड फायर करती है. नीचे क्लिक करके जानें बाकी डिटेल्स.
Click Here