धरती पर आते हैं एलियंस? यूएस का दावा हैरान करने वाला
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बार फिर अपने खुलासे से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.
उसने ऐसी बात कही है, जिसे मानने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक और लोग तैयार नहीं है.
लोगों का मानना है कि अमेरिका एलियन और उनके अंतरिक्ष यान यानी UFO को लेकर कुछ छिपा रहा है.
पेंटागन ने एक लंबी-चौड़ी जांच के बाद कहा कि आजतक अंतरिक्ष से आने वाले एलियन और UFO के कोई सबूत नहीं मिले हैं.
पेंटागन के मुताबिक, इससे यह पता चलता है कि एलियन कभी धरती पर आए ही नहीं. न ही उनके यानों ने पृथ्वी पर कहीं क्रैश लैंडिंग की है.
पेंटागन लगातार ऐसी घटनाओं की जांच कर रहा है, जिसमें एलियन यानों के दिखने की रिपोर्ट्स आई हैं. चाहे वह अंतरिक्ष में दिखे हों, आसमान में या फिर समुद्र में जाते या निकलते हुए.
सैकड़ों रिपोर्ट्स की जांच अब भी चल रही है. लेकिन अभी तक पेंटागन को एलियन के आने-जाने, पृथ्वी पर लैंडिंग या टेकऑफ के सबूत नहीं मिले हैं. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक करके पढ़ें.