16 Jan, 2023 By: Aajtak.in

परग्रही जीवन और एलियंस पर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट! 

एलियंस पर क्या बोला यूएस रक्षा विभाग

आसमान में नजर आने वाली अज्ञात चीजों और कथित परग्रही जीवन को लेकर पेंटागन की 2022 की रिपोर्ट रिलीज कर दी गई है. 

रिपोर्ट से पता चलता है कि अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस तरह की घटनाओं के कथित रूप से देखे जाने की 510 रिपोर्ट की लिस्ट बनाई है. 

366 नए मामलों में, 195 को कुछ स्पष्टीकरण देकर हल कर लिया गया है. इनमें 26 मामलों में कहा गया कि वह UFO नहीं ड्रोन थे. 

163 घटनाओं को 'गुब्बारे या गुब्बारे जैसी चीज़' कहा गया है और 6 को पक्षी या प्लास्टिक की थैलियां बताया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, विस्तृत आंकड़ों की कमी के कारण 171 मामलों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. 

इनमें से कुछ मामले ऐसे हैं जिनमें चीजें असामान्य तरीकों से चल रही थीं, जो अभी जांच के दायरे में हैं.

रिपोर्ट में दर्ज किसी भी मामले में एलियन की संभावना का जिक्र नहीं किया गया है. रिपोर्ट की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here