14 May 2024
Credit: NASA/Getty
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के एक क्रू मेंबर यानी एस्ट्रोनॉट ने भारत-चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मौजूद पैंगॉन्ग लेक (Pangong Tso) की तस्वीर ली.
Credit: NASA/Getty
ये झील दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. तिब्बत के पठार के पश्चिमी हिस्से में मौजूद इस झील का पूरा क्षेत्रफल 134 किलोमीटर का है. यह 13,862 फीट की ऊंचाई पर है.
Credit: NASA/Getty
ये तस्वीर इस साल जनवरी की है, जिसे नासा ने फिर से ट्वीट किया है. तस्वीर के दाहिनी तरफ बर्फ और उसमें पड़ी दरारें दिख रही है. जबकि, बाईं तरफ नीला साफ पानी.
Credit: NASA/Getty
जहां पर नदी का जुड़ाव है, वहां पर पानी का रंग हरा है. डेल्टा दिख रहा है. झील के किनारे ऊंचे तट हैं, यानी रेज्ड बीच. झील के किनारे सड़कें भी दिख रही हैं.
Credit: NASA/Getty
पैंगॉन्ग लेक का करीब 50 फीसदी हिस्सा चीन के तिब्बत वाले हिस्से में है. 40 फीसदी लद्दाख में हैं. 10 फीसदी हिस्से को लेकर अक्सर भारतीय और चीनी सेना के बीच विवाद होता रहता है.
Credit: NASA/Getty