एक तरफ बर्फ, एक तरफ पानी... स्पेस स्टेशन से ऐसी दिखती है Pangong Lake

14 May 2024

Credit: NASA/Getty

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के एक क्रू मेंबर यानी एस्ट्रोनॉट ने भारत-चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मौजूद पैंगॉन्ग लेक (Pangong Tso) की तस्वीर ली. 

Pangong Lake

Credit: NASA/Getty

ये झील दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. तिब्बत के पठार के पश्चिमी हिस्से में मौजूद इस झील का पूरा क्षेत्रफल 134 किलोमीटर का है. यह 13,862 फीट की ऊंचाई पर है.

Pangong Lake

Credit: NASA/Getty

ये तस्वीर इस साल जनवरी की है, जिसे नासा ने फिर से ट्वीट किया है. तस्वीर के दाहिनी तरफ बर्फ और उसमें पड़ी दरारें दिख रही है. जबकि, बाईं तरफ नीला साफ पानी. 

Pangong Lake

Credit: NASA/Getty

जहां पर नदी का जुड़ाव है, वहां पर पानी का रंग हरा है. डेल्टा दिख रहा है. झील के किनारे ऊंचे तट हैं, यानी रेज्ड बीच. झील के किनारे सड़कें भी दिख रही हैं.

Pangong Lake

Credit: NASA/Getty

पैंगॉन्ग लेक का करीब 50 फीसदी हिस्सा चीन के तिब्बत वाले हिस्से में है. 40 फीसदी लद्दाख में हैं. 10 फीसदी हिस्से को लेकर अक्सर भारतीय और चीनी सेना के बीच विवाद होता रहता है. 

Pangong Lake

Credit: NASA/Getty