ये है दुनिया का सबसे ज्यादा दांत वाला जीव. इस मछली के मुंह में 555 दांत होते हैं. हर दिन 20 दांत टूटते हैं, हर दिन 20 दांत निकलते हैं.
ये 555 दांत मुंह के अंदर दो जोड़े जबड़े में इस तरह से सेट होते हैं कि इनके बीच आने वाला जीव चारों तरफ फंस जाता है.
सबसे ज्यादा दांत वाली इस शिकारी मछली को पैसिफिक लिंगकॉड कहते हैं. इसके शरीर में दांत बनने और टूटने का प्रोसेस बहुत तेज है.
यह मछली उत्तरी प्रशांत महासागर में मिलती है. इसकी औसत लंबाई 20 इंच होती है लेकिन कुछ मछलियां पांच फीट तक हो सकती हैं.
इस मछली के मुंह में इनसीजर्स, मोलर्स और कैनाइन्स जैसे दांत नहीं होते. सिर्फ तेज नुकीले माइक्रोस्कोपिक दांत होते हैं.
यह मछली इन्हीं जबड़ों की मदद से अपने शिकार को तोड़ती है जैसे इंसान मोलर्स दांत के सहारे किसी चीज को चबाते हैं.
पैसिफिक लिंगकॉड इकलौती ऐसी जिंदा मछली है, जिसके दांतों को मृत मछलियों के जीवाश्म के साथ रखा गया है.
इस मछली के दांत इतने छोटे होते हैं कि उनके टूटने की प्रक्रिया को देख पाना बेहद मुश्किल काम है.
हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि हर उसके मुंह में इतने दांत निकल कैसे आते हैं.
यह स्टडी हाल ही में प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी में प्रकाशित हुई है.