अंतरिक्ष में धरती का यह नजारा क्यों दुर्लभ?
जब ओरियन चंद्रमा के पीछे से 5 दिसंबर को निकला तो उसे सामने अर्धचंद्राकार पृथ्वी दिखाई दी.
ओरियन स्पेसक्राफ्ट ने जब धरती को अर्धचंद्राकार आकृति में देखा, उससे पहले वो चंद्रमा के अंधेरे वाले हिस्से की तरफ था.
आमतौर पर आप जब धरती के क्षितिज को देखते हैं, तब आपको पृथ्वी फ्लैट दिखती है.
लेकिन जैसे-जैसे आप पृथ्वी से दूर जाने लगते हैं, यानी अंतरिक्ष की तरफ आपको पृथ्वी का सही आकार दिखता है.
लोअर अर्थ ऑर्बिट यानी 100 से 500 किलोमीटर की ऊंचाई तक धरती आपको गोल दिखनी शुरू हो जाती है.
ओरियन स्पेस्क्राफ्ट ने चंद्रमा की कुछ बेहतरीन फोटो ली हैं. जिसमें उसकी सतह पर खूबसूरत गड्डे दिख रहे हैं.