धरती के बाद अब अंतरिक्ष पर भी होटल खोलने की तैयारी चल रही है.
Pic credit: Orbital assembly corperationहाल ही में ऑर्बिटल असेंबली कॉर्प नाम की कंपनी ने पर्यटकों के लिए दो स्पेस स्टेशन बनाने की घोषणा की है.
Pic credit: Orbital assembly corperationये दो स्पेस स्टेशन हैं- पायनियर स्टेशन और वोयेजर स्टेशन.
Pic credit: Orbital assembly corperationपायनियर स्टेशन में 28 लोग रह सकते हैं और यह 2025 तक चालू हो जाएगा.
Pic credit: Orbital assembly corperationवोयेजर स्टेशन आकार में काफी बड़ा होगा. इसकी घोषणा 2021 में कर दी गई थी. यहां 400 लोग रह सकते हैं और इसे 2027 में शुरू करने की योजना है.
Pic credit: Orbital assembly corperation
कंपनी का लक्ष्य एक ऐसा स्पेस 'बिजनेस पार्क' बनाना है, जिसमें ऑफिस भी होंगे और टूरिस्ट भी.
ओएसी काम और घूमने के लिए दुनिया का पहला हाइब्रिड स्पेस स्टेशन बना रहा है.
Pic credit: Orbital assembly corperationवे कृत्रिम गुरुत्वाकर्षण की सुविधा भी देंगे, जिससे वहां आने वाले मेहमान सामान्य तौर पर काम कर सकेंगे, घूम सकेंगे और खेल सकेंगे.
Pic credit: Orbital assembly corperation