इस कुत्ते की उम्र जानकर रह जाएंगे हैरान!
By Aajtak.in
4 Feb 2023
बॉबी है दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता
पुर्तगाल का बॉबी दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता बन गया है. यह सिर्फ सबसे बुजुर्ग कुत्ता ही नहीं, बल्कि सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ता है.
1 फरवरी 2023 को इसकी उम्र 30 साल 266 दिन थी. बॉबी पुर्तगाल के कॉनकिरोज शहर के एक गांव में कोस्टा परिवार के यहां रहता है.
यह मवेशियों की रखवाली करने वाला गार्जियन डॉग है. इसकी ब्रीड राफीरो डो एलनतेजो है. इनकी उम्र आमतौर पर 12 से 14 साल होती है.
बॉबी ने लगभग एक सदी पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियन कैटल डॉग ब्लूई के नाम पर था. ब्लूई 1910 से 1939 तक जिया था.
बॉबी के जन्म का रिकॉर्ड लीरिया के वेटरीनरी मेडिकल सर्विल ऑफ द लीरिया म्यूनिसपिलिटी में दर्ज है. बॉबी 11 मई 1992 को पैदा हुआ था.
इसकी उम्र सिर्फ गिनीज ने ही पुख्ता की है. बल्कि पुर्तगाल की सरकार ने भी सही मानी है. जन्म के समय इस कुत्ते को लावारिस छोड़ा गया था.
आज ये कोस्टा परिवार का पालतू कुत्ता है. इसकी कहानी भी शानदार रही है.
ये भी देखें
धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च
भारत तैयार कर रहा 'Robot Army', जो लाएगा दुश्मनों की बर्बादी!
आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में होंगे 7 ग्रह!
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...