अनंत आकाश-सितारों की सैर कराएगी ये नाइट सैंक्चुरी
लद्दाख में रात के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई शुरुआत हो रही है.
लद्दाख में जल्द ही नाइट स्काई सैंक्चुरी स्थापित की जाएगी.
इस सैंक्चुरी से आप प्रदूषणमुक्त आकाश में तारों को निहार सकेंगे. आकाशगंगा देख सकेंगे.
भारत सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इसे स्थापित कर रहा है.
इस डार्क स्काई रिजर्व की स्थापना अगले तीन महीने में पूरी हो जाएगी.
यह दूरबीन द्वारा आकाश के तारों को निहारने से जुड़े खगोल-पर्यटन को बढ़ावा देगा.
इसकी स्थापना हनले गांव में की जाएगी. यह लद्दाख के सबसे ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्र में स्थित है.
यहां पूरे साल आसमान साफ रहता है. शुष्क मौसम की स्थिति मौजूद रहती है.