क्या आपने देखी नीली मकड़ी? यहां खोजी गई जहरीली टैरेंटुला की नई प्रजाति

27 Sept 2023

Credit: Getty

दुनिया में पहली बार मिली नीले रंग की टैरेंटुला मकड़ी मिली है. इसे थाईलैंड के मैन्ग्रूव जंगलों में खोजा गया है.

नीले रंग की टैरेंटुला मकड़ी

Credit: Getty

इस मकड़ी का नाम चिलोब्रैचीस नैटेनिचेरम है. इसे आमलोग थाईलैंड में इलेक्ट्रिक ब्लू टैरेंटुला कहते हैं.

चिलोब्रैचीस नैटेनिचेरम है नाम

Credit: Tarantula Collective Youtube

ये मकड़ियां खोखले पेड़ों या पेड़ों पर बने खोखले गड्ढों या बिलों में रहती हैं. 

खोखले गड्ढों या बिलों में रहती हैं

Credit: Getty

असल में इस मकड़ी के शरीर पर नैनोस्कोपिक ढांचे होते हैं, जिन पर रोशनी पड़ते ही वो नीले या वायलेट रंग के दिखने लगते हैं.

रोशनी पड़ते ही दिखता है नीला रंग

Credit:Getty

 जब नर मकड़ी को मादा के साथ संबंध बनाना होता है, तब ये अपने नीले पैर उठाकर इशारे करता है.

नीले रंग से करते हैं बातचीत

Credit: Tarantula Collective Youtube

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.