दुनिया में पहली बार मिली नीले रंग की टैरेंटुला मकड़ी मिली है. इसे थाईलैंड के मैन्ग्रूव जंगलों में खोजा गया है.
Credit: Getty
इस मकड़ी का नाम चिलोब्रैचीस नैटेनिचेरम है. इसे आमलोग थाईलैंड में इलेक्ट्रिक ब्लू टैरेंटुला कहते हैं.
Credit: Tarantula Collective Youtube
ये मकड़ियां खोखले पेड़ों या पेड़ों पर बने खोखले गड्ढों या बिलों में रहती हैं.
Credit: Getty
असल में इस मकड़ी के शरीर पर नैनोस्कोपिक ढांचे होते हैं, जिन पर रोशनी पड़ते ही वो नीले या वायलेट रंग के दिखने लगते हैं.
Credit:Getty
जब नर मकड़ी को मादा के साथ संबंध बनाना होता है, तब ये अपने नीले पैर उठाकर इशारे करता है.
Credit: Tarantula Collective Youtube