बिस्तर पर लेटने भर के लिए नासा ने दिए लाखों रुपये!
नासा ने एक शोध में पता लगाने की कोशिश की थी कि आर्टिफिशियल ग्रैविटी मानव शरीर पर क्या असर डालती है.
इसके लिए नासा की ओर से कुछ लोगों की भर्तियां की गई थीं, जिनका काम सिर्फ बिस्तर पर लेटे रहने का था.
दो महीने के लिए ये लोग नासा की निगरानी में रहे और उन्हें 18,500 अमेरिकी डॉलर यानी 14.8 लाख रुपए दिए गए थे.
लेकिन ये इतना भी आसान नहीं था जैसा कि आपको सुनने में लगता है. चुने गए 24 लोगों ने 60 दिन लेटकर बिताए थे.
सभी एक्सपेरिमेंट्स, जिसमें खाना खाने और आराम करने से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल थी, वह लेटे हुए ही की गई थीं.
60 दिनों तक बिस्तर पर सीधे लेटने के लिए नासा 18,500 डॉलर देता है. लेकिन आपको दो महीने तक बेड पर लेटे रहना होगा.
नासा के साथ दो महीने तक चौबीसों घंटे रहना होगा. हालांकि, यह काम सुनने में आसान जरूर लगे लेकिन यह बेहद चुनौतीपूर्ण है.
लेटते समय आपको अपना सिर छह डिग्री नीचे झुका कर रखना होगा. नीचे क्लिक करके जानिए कि और क्या मुश्किलें आती हैं.