अंतरिक्ष में एक ऐसा एस्टेरॉयड है, जिसकी कीमत का अंदाजा लगाएं तो वो करीब 700 क्विंटिलियन डॉलर है.
700 क्विंटिलियन यानी 700,000,000,000,000,000,000 डॉलर, यानी इतना कि आप भी गिन नहीं सकते.
नासा अगर इस एस्टेरॉयड को दुनिया के हर व्यक्ति को बांट दे, तो हर किसी को करीब 7.60 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे.
ये सुनने में बहुत अच्छा लगता है, लेकिन दुख यही है कि नासा का ऐसा करने का कोई विचार नहीं है.
इस एस्टेरॉयड का नाम है '16 साइकी' जो मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच घूम रहे एस्टेरॉयड बेल्ट में है.
16 Psyche को 1852 में इटली के एस्ट्रोनॉमर एनीबेल डी गैस्परिस द्वारा खोजा गया था.
नासा इस ऐस्टेरॉयड पर जाने की योजना बना रहा है. इसमें मौजूद धातुओं को बेचा जाए तो हर शख्स अरबपति हो जाएगा.
नासा इस एस्टेरॉयड पर जाने का प्रयास क्यों कर रहा है? इस एस्टेरॉयड की क्या खूबियां हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.