28 July 2024
NASA ने एक ऐसा डरावना मॉडल पेश किया है, जिसमें पूरी दुनिया पर छाए हुए कार्बन डाईऑक्साइड के बादल दिख रहे हैं. इसमें भारत भी शामिल है.
Credit: NASA
यह नक्शा खास कंप्यूटर और मॉडल्स के जरिए बनाया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कार्बन डाईऑक्साइड हमारे वायुमंडल में घुल रहा है.
Credit: NASA
इस जानलेवा गैस के बादल धरती के पूरे वायुमंडल में छाए हुए हैं. CO2 किसी पावर प्लांट से निकल रहा है या फिर जंगल की आग से या फैक्ट्री से.
Credit: NASA
नासा साइंटिस्ट लेसली ओट के मुताबिक चीन, अमेरिका और दक्षिण एशिया से सबसे ज्यादा कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन होता है.
Credit: NASA
अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिका में ज्यादातर कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन जंगल की आग से फैल रहा है. इसके अलावा यहां पर तेल और कोयले के जलने से भी कार्बन डाईऑक्साइड निकल रहा है.
Credit: NASA
मई 2024 में वायुमंडल में कुछ जगहों पर कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा 427 पार्ट्स प्रति मिलियन दर्ज की गई.
Credit: NASA
कुछ मात्रा में यह गैस जरूरी है लेकिन धरती के वायुमंडल में इसकी मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से गर्मी बढ़ती जा रही है.
Credit: NASA