19 NOV 2024
Credit: NASA
NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने अंतरिक्ष में तीन प्राचीन और रहस्यमयी आकाशगंगाएं खोजी हैं. तीनों बिग बैंग के कुछ करोड़ साल बाद ही बन गई थीं. तब से लेकर आज तक ये लाल रंग की चमक रही हैं.
Credit: NASA
ये तीनों आकाशगंगाएं हमारी आकाशगंगा यानी मिल्की वे जितनी ही बड़ी हैं. इनकी खोज से ब्रह्मांड की उत्पत्ति के नए राज खुलने के आसार हैं.
Credit: NASA
वैज्ञानिक इन्हें 'Red Monster' गैलेक्सी कह रहे हैं. ये शुरुआती ब्रह्मांड के समय से अब तक मौजूद हैं. हर एक गैलेक्सी का वजन हमारे सूरज के वजन से करीब 10 हजार करोड़ गुना ज्यादा है.
Credit: NASA
इन तीनों लाल आकाशगंगाओं की उम्र करीब 1280 करोड़ वर्ष है. यानी ये बिग बैंग की घटना के करीब 100 करोड़ साल बाद पैदा हुई थीं.
Credit: NASA
इन आकाशगंगाओं की वजह से वैज्ञानिकों को अब नए तरीके से अंतरिक्ष की स्टडी करनी होगी. क्योंकि इन तीनों आकाशगंगाओं ने तारों और गैलेक्सी के निर्माण के प्रोसेस को रहस्यमयी बना दिया है.
Credit: NASA
इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ में एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर और इन आकाशगंगाओं की स्टडी करने वाले स्टिन वुइट्स ने कहा कि ये तीनों विशालकाय हैं. रहस्यमयी हैं.
Credit: NASA
तीनों लाल आकाशगंगाओं को JWST के नीयर इंफ्रारेड कैमरा (NIRCam) से कैप्चर किया गया है. यह यंत्र अंतरिक्ष में काफी ज्यादा गहराई में देख सकता है.
Credit: NASA