वैज्ञानिक बहुत समय से इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि पृथ्वी पर समुद्र का जल स्तर बढ़ रहा है. इससे छोटे- छोटे द्वीप और कई देशों पर आफत आ सकती है.
हाल ही में नासा (NASA) ने एक आकलन किया है जिससे पता चलता है कि समुद्र का स्तर केवल 30 सालों में 9 सेंटीमीटर से ज़्यादा बढ़ गया है.
9 सेंटीमीटर हो सकता है छोटी सी संख्या नज़र आती हो, वास्तव में ये एक बुरी खबर है. 1993 के बाद से समुद्र में कुल 9.1 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है.
दो साल पहले ये 0.27 सेंटीमीटर बढ़ा था. साल 2021 से 2022 तक की वृद्धि तुलनात्मक रूप से छोटी लग सकती है, लेकिन इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.
(WMO) की ताजा रिपोर्ट में भी चेताया गया है कि दुनिया में अगर समुद्र का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो दुनिया के बड़े शहर डूब जाएंगे.
इन शहरों में मुंबई, शंघाई, ढाका, बैंकॉक, जकार्ता, मापुटो, लागोस, कायरो, लंदन, कोपेनहेगन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, ब्यूनोस एयर्स शामिल हैं.
प्रकृति में हो रहे इन बदलावों के लिए मानव जनित जलवायु परिवर्तन ही जिम्मेदार है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.