क्या आप जानते हैं इंसानों के चेहरे पर रहते हैं ये कीड़े?

हमारे चेहरे पर लगातार घुन पल रहे होते हैं. ये अपना सिर त्वचा के अंदर धंसा कर रखते हैं.

इंसानों के चेहरे पर डेमोडेक्स फॉलिकुलोरम नाम के घुन यानी माइट्स रहते हैं.

Pic Credit: University of Reading

ये चेहरे की त्वचा पर ही पैदा होते हैं और त्वचा को खाते हैं. वहीं प्रजनन करते हैं और त्वचा पर ही मर जाते हैं.

Pic Credit: Joel Mills Twitter

डेमोडेक्स फॉलिकुलोरम नाम के घुन की पूरी जिंदगी त्वचा की डेड स्किन सेल्स को खाने में चली जाती है.

Pic Credit: University of Reading

मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एंड इवोल्यूशन में प्रकाशित हुई स्टडी में पता चला कि ये इंसानों के चेहरे पर रहते हैं. 

ये इंसानों के चेहरे पर ही क्यों रहते हैं? ये पता करने के लिए वैज्ञानिकों ने इस घुन की जीनोम सिक्वेंसिंग की.

Pic Credit: Getty Images

स्टडी में सामने आया कि ये रात में रोम छिद्रों से बाहर निकलकर  त्वचा के चारों तरफ टहलते हैं.

Pic Credit: University of Reading

बाहर आने पर ये साथी खोजते हैं, उनके साथ सेक्स करते हैं. इसके बाद चुपचाप अपने रोमछिद्र में चले जाते हैं.

Pic Credit: Getty Images
Pic Credit: University of Reading

इन की लंबाई एक मिलिमीटर के एक तिहाई होती है. इनके ढेर सारे छोटे-छोटे पैर होते हैं. 

साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More