क्या आप जानते हैं इंसानों के चेहरे पर रहते हैं ये कीड़े?
हमारे चेहरे पर लगातार घुन पल रहे होते हैं. ये अपना सिर त्वचा के अंदर धंसा कर रखते हैं.
इंसानों के चेहरे पर डेमोडेक्स फॉलिकुलोरम नाम के घुन यानी माइट्स रहते हैं.
ये चेहरे की त्वचा पर ही पैदा होते हैं और त्वचा को खाते हैं. वहीं प्रजनन करते हैं और त्वचा पर ही मर जाते हैं.
डेमोडेक्स फॉलिकुलोरम नाम के घुन की पूरी जिंदगी त्वचा की डेड स्किन सेल्स को खाने में चली जाती है.
मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एंड इवोल्यूशन में प्रकाशित हुई स्टडी में पता चला कि ये इंसानों के चेहरे पर रहते हैं.
ये इंसानों के चेहरे पर ही क्यों रहते हैं? ये पता करने के लिए वैज्ञानिकों ने इस घुन की जीनोम सिक्वेंसिंग की.
स्टडी में सामने आया कि ये रात में रोम छिद्रों से बाहर निकलकर त्वचा के चारों तरफ टहलते हैं.
बाहर आने पर ये साथी खोजते हैं, उनके साथ सेक्स करते हैं. इसके बाद चुपचाप अपने रोमछिद्र में चले जाते हैं.
इन की लंबाई एक मिलिमीटर के एक तिहाई होती है. इनके ढेर सारे छोटे-छोटे पैर होते हैं.