21 May 2024
Credit:GettyImages
दुनिया का सबसे खतरनाक पदार्थ अब इंसानों के टेस्टिकल्स तक पहुंच गया है. ये बेहद सूक्ष्म प्लास्टिक है. स्टडी में पता चला है कि कुत्तों की तुलना में इंसानों में तीन गुना ज्यादा प्लास्टिक है.
Credit: GettyImages
जो न खत्म होता है. न गलता है. न सड़ता है. यह इंसनों के भ्रूण, प्राचीन पत्थर, नसों, ब्लू व्हेल्स, बच्चों की पॉटी में, अंटार्कटिका में, माउंट एवरेस्ट पर और समंदर की गहराई तक. ये है प्लास्टिक. नई साइंटिफिक स्टडी में यह खुलासा हुआ है.
Credit: GettyImages
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मेक्सिको के वैज्ञानिकों को कुत्तों और इंसानों के टेस्टिकल्स के टिश्यू में माइक्रोप्लास्टिक मिले.
Credit: GettyImages
साइंटिस्ट शियाओझांग यू ने बताया कि पुरुषों के प्रजनन अंग तक माइक्रोप्लास्टिक घुसपैठ कर चुके हैं.
Credit: GettyImages
इस बेहद सूक्ष्म प्लास्टिक की वजह से पुरुषों की फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है.
Credit: GettyImages