चार हजार साल पुराने हाथी के DNA से बनाया मांस का गोला
By: aajtak.in
March 30, 2023
इस तस्वीर में दिख रहा जानवर वूली मैमथ है. हाथियों का पूर्वज जो 50-60 हजार साल पहले हिमयुग में पाया जाता था.
धरती से खत्म हो चुके हाथियों के DNA से मांस बनाया गया. ये डीएनए चार हजार साल पुराना है. उसे मीटबॉल यानी मांस के गोले में बदल दिया गया.
हो सकता है कि प्राचीन जीव की डीएनए से बना ये मांस का गोला देखने में स्वादिष्ट लग रहा हो, लेकिन खाने के लिए नहीं है.
इसे ऑस्ट्रेलिया के मीट बनाने वाली कंपनी ने नीदरलैंड्स के साइंस म्यूजियम नेमो में बनाया है. यह एक प्रकार का कल्चर्ड मीट है.
दावा किया जा रहा है कि ये मीटबॉल आम मीट की तुलना में ज्यादा दिनों तक चलेगा. मैमथ को चुनने की वजह भी बेहद खास रही.
कंपनी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन की वजह से वूली मैमथ दुनिया से खत्म हो गए. इसलिए हमने मैमथ के डीएनए को चुना.
मैमथ के जीन को मायोग्लोबिन कहते हैं. इसे एक भेड़ की कोशिका के साथ मिलाया गया. उसके बाद यह खुशबूदार मीटबॉल बनकर तैयार हुआ है.
मैमथ के डीएनए की वजह से मांस के गोले में खुशबू, रंग और स्वाद आया है. हालांकि इसे कंपनी फिलहाल किसी को खाने के लिए नहीं दे रही है.
लेकिन कंपनी का दावा है कि कुछ सालों में वह प्राचीन विलुप्त जीवों के डीएनए से ऐसे मांस बनाएंगे जो खाया जा सकेगा.
ये भी देखें
धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में होंगे 7 ग्रह!
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...