Solar Tornado Andrew Macarthy copy

सूरज से निकला 1.20 लाख किलोमीटर ऊंचा सौर बवंडर

By: aajtak.in

March 22, 2023

AT SVG latest 1
NASA Solar tornado copy

NASA ने सूरज के ऊपर एक सौर बवंडर यानी Solar Tornado की तस्वीर ली है. इसका वीडियो भी बनाया गया है.

Solar Tornado Andrew Macarthy

यह सौर बवंडर 1.20 लाख किलोमीटर ऊंचा था. यानी इस ऊंचाई में एक सीध में करीब 14 पृथ्वी को एक के ऊपर एक रख सकते हैं.

Solar Tornado Getty 2

माना जा रहा है कि ये अब तक रिकॉर्ड किया गया सबसे ऊंचा सौर बवंडर है. यह सूरज के उत्तरी ध्रुव के पास देखा गया है.

Solar Tornado Getty 4

यह सौर बवंडर सूरज के प्लाज्मा से बना है, जिसे सूरज के मैग्नेटिक फील्ड की वजह से घूमते हुए ऊपर की ओर उठ रहा है.

Solar Tornado Getty 1

थोड़ी देर बाद यह अंतरिक्ष में गायब हो गया. अब वैज्ञानिकों को भरोसा है कि यह सौर तूफान बनकर आगे की तरफ निकला होगा.

Solar Tornado Getty 3

एस्ट्रोफोटोग्राफर एंड्र्यू मैक्कार्थी ने ट्वीट किया. कहा- सूरज के ऊपर 14 पृथ्वी की ऊंचाई के बराबर एक बेहद ऊंचा बवंडर घूम रहा है.

Solar Tornado Pixabay

सूरज 2019 तक सोया हुआ था. उसके बाद से यह ज्यादा एक्टिव हो गया है. अब इसमें काले धब्बे भी ज्यादा दिख रहे हैं. तूफान भी ज्यादा आ रहे हैं.

Solar Tornado Andrew Macarthy copy

इस बवंडर के पास दो कोरोनल होल्स भी देखे गए हैं. जो सूरज के ऊपरी वायुमंडल में सौर तूफान भेज रहे हैं.