सूरज से निकला 1.20 लाख किलोमीटर ऊंचा सौर बवंडर
By: aajtak.in
March 22, 2023
NASA ने सूरज के ऊपर एक सौर बवंडर यानी Solar Tornado की तस्वीर ली है. इसका वीडियो भी बनाया गया है.
यह सौर बवंडर 1.20 लाख किलोमीटर ऊंचा था. यानी इस ऊंचाई में एक सीध में करीब 14 पृथ्वी को एक के ऊपर एक रख सकते हैं.
माना जा रहा है कि ये अब तक रिकॉर्ड किया गया सबसे ऊंचा सौर बवंडर है. यह सूरज के उत्तरी ध्रुव के पास देखा गया है.
यह सौर बवंडर सूरज के प्लाज्मा से बना है, जिसे सूरज के मैग्नेटिक फील्ड की वजह से घूमते हुए ऊपर की ओर उठ रहा है.
थोड़ी देर बाद यह अंतरिक्ष में गायब हो गया. अब वैज्ञानिकों को भरोसा है कि यह सौर तूफान बनकर आगे की तरफ निकला होगा.
एस्ट्रोफोटोग्राफर एंड्र्यू मैक्कार्थी ने ट्वीट किया. कहा- सूरज के ऊपर 14 पृथ्वी की ऊंचाई के बराबर एक बेहद ऊंचा बवंडर घूम रहा है.
सूरज 2019 तक सोया हुआ था. उसके बाद से यह ज्यादा एक्टिव हो गया है. अब इसमें काले धब्बे भी ज्यादा दिख रहे हैं. तूफान भी ज्यादा आ रहे हैं.
इस बवंडर के पास दो कोरोनल होल्स भी देखे गए हैं. जो सूरज के ऊपरी वायुमंडल में सौर तूफान भेज रहे हैं.
ये भी देखें
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
NASA का 'द पार्कर सोलर प्रोब' पहुंचा सूरज के सबसे करीब! क्या जिंदा लौट पाएगा?
छोटे डिवाइस को हजारों साल तक चार्ज करेंगी न्यूक्लियर डायमंड बैटरी! जानें कैसे