सूरज में बना विशालकाय गड्ढा, US में होगी आसमानी आतिशबाजी
By: aajtak.in
March 24, 2023
वैज्ञानिकों ने सूरज पर एक बेहद विशालकाय गड्ढा देखा है. अब अमेरिका के उत्तरी राज्यों के आसमान में आतिशबाजी देखने को मिल सकती है.
उम्मीद जताई जा रही है कि ये आतिशबाजी वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क तक देखने को मिल सकती है. क्योंकि सौर लहर अमेरिका की तरफ आ रही है.
इस आतिशबाजी को नॉर्दन लाइट्स कहते हैं. ये तब दिखते हैं जब इलेक्ट्रिकली चार्ज्ड सौर लहर पृथ्वी के वायुमंडल से टकराती है.
इस तस्वीर में दिख रही पीली और हरी रेखा के बीच ये आतिशबाजी देखने को मिल सकती है. वैसे पूरे आर्कटिक सर्किल में यह नजारा देखने को मिलेगा.
यह सौर लहर सूरज के विशालकाय कोरोनल होल से निकल रही है. यह गड्ढा असल में जलते हुए वायुमंडल में आई थोड़ी ठंडक की वजह से बना है.
नासा साइंटिस्ट एलेक्स यंग ने बताया कि इस गड्ढे का आकार इतना बड़ा है कि इसमें 30 पृथ्वी समा जाए. यानी करीब 2.40 लाख किलोमीटर लंबा.
इस गड्ढे का मुंह पृथ्वी की तरफ है. इससे निकली सौर लहर अगले 24-36 घंटे में पृथ्वी तक पहुंच जाएगी. जिससे नॉर्दन लाइट्स बनेंगे.
अगर हमारी धरती का वायुमंडल न हो तो ये सौर लहर नुकसानदेह साबित हो सकती है. अगर इनकी ताकत ज्यादा होती है तो सैटेलाइट्स खराब होते हैं.
कई बार ताकतवर सौर तूफान की वजह से जीपीएस, रेडियो और बिजली ग्रिड्स रुक जाते हैं, या फिर खराब हो जाते हैं.
ये भी देखें
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!
SpaDeX Mission की तैयारी, ISRO के लॉन्च पैड पर PSLV-C60 रॉकेट तैनात, देखें फोटो
छोटे डिवाइस को हजारों साल तक चार्ज करेंगी न्यूक्लियर डायमंड बैटरी! जानें कैसे