इस तस्वीर में जो आप देख रहे हैं, वो असल में मंगल ग्रह है. जो अब लाल नहीं रहा. यह अलग-अलग रंगों का दिख रहा है.
क्या आपको पता है कि मंगल ग्रह लाल का है. धूल से भरा रहता है. जिसमें सफेद बर्फ की ध्रुवीय टोपियां और भूरे निशान हैं
पराबैंगनी रंग में मंगल ग्रह की ये नई तस्वीरें छह महीने के अंतराल पर खींची गई हैं.
ये तस्वीरें NASA के MAVEN अंतरिक्ष यान से ली गई है. दोनों फोटो में काफी अंतर दिखाई दे रहा है.
MAVEN के पास ऐसे डिवाइस हैं, जिनसे उन तरंगों को देख सकते हैं, जो हमारी आंखें नहीं देख सकतीं.
मंगल का वायुमंडल बैंगनी, बादल सफेद या नीले और सतह भूरी या हरी दिख सकती है.