अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के पश्चिमी तट पर एक पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे एक अलग तरह का फॉस्फोरस मैटीरियल बन गया.
इस मैटीरियल को पृथ्वी पर पहले कभी देखा नहीं गया. यह मैटीरियल पूरे खनिज समूह का प्रतिनिधित्व कर सकता है.
ये मैटीरियल जो कैल्शियम फास्फाइट से काफी मिलता जुलता है, एक Fulgurite के अंदर फंसा हुआ पाया गया था.
जब तेज आकाशीय बिजली किसी तरह की रेत, सिलिका और चट्टान से टकराती है, तो उस प्रतिक्रिया से फुल्गुराइट्स बनते हैं.
इस खनिज को fossilized lightning fulgurites भी कहा जाता है.
लेकिन इनके अंदर छिपी किसी अनोखी चीज़ को खोजना वाकई सामान्य नहीं है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने इस मैटीरियल को पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से कभी नहीं देखा है. डिटेल नीचे क्लिक कर पढ़ें.