लीबिया देश के शहर बर्ना में भारी बारिश के कारण भयानक तबाही मच गई है. पूर्वी लीबिया में शक्तिशाली तूफान से सब तहस-नहस हो गया है.
Credit: AFP
शहर में बाढ़ की स्थिति के कारण दो बांध टूट गए हैं. डर्ना शहर में 40 हजार से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है.
Credit: Reuters
बांध टूटने से हुई तबाही की तस्वीरें डराने वाली हैं. इन विनाशकारी बाढ़ में लोगों के घर, मकान, गाड़ियां सब बर्बाद हो गए हैं.
Credit: AFP
बांध के पानी से बहुमंजिला इमारतें तक बह गई हैं. सवा लाख की आबादी वाला डर्ना शहर अब पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. चारों तरफ टूटी इमारतें, कीचड़, कारों के ऊपर लदी कारें दिख रही हैं.
Credit: Getty Images
डर्ना में यूगोस्लाविया की कंपनी ने 1970 में दो बांध बनवाए थे. पहला बांध 75 मीटर ऊंचा था. उसमें 1.80 करोड़ क्यूबिक मीटर पानी आता था.
Credit: Getty Images
दूसरा बांध 45 मीटर ऊंचा था. वहां 15 लाख क्यूबिक मीटर पानी जमा था. हर क्यूबिक मीटर पानी में एक टन वजन होता है.
Credit: Reuters
दोनों डैम में करीब 2 करोड़ टन पानी था. जिसके नीचे डर्ना शहर बसा था. रिपोर्ट के मुताबिक सालों से बांध की मरम्मत नहीं की गई थी.
Credit: AP
डैनियल तूफान ने इतना पानी भर दिया कि पुराना और कमजोर होता बांध उसे संभाल नहीं पाया. बांध टूटा और उसके नीचे बसे डर्ना शहर को बर्बाद कर डाला.
Credit: Reuters
तबाही के बाद पूरे शहर में रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Credit: Reuters