15 Dec 2022 By: Aajtak.in

क्या झुकते-झुकते गिर जाएगी पीसा की मीनार?

इटली स्थित पीसा की मीनार को देखने हर साल लाखों टूरिस्ट पहुंचते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गुरुत्वाकर्षण को धता बताकर यह टेढ़ी मीनार सदियों से बनी हुई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि ये मीनार आखिर कब तक बनी रहेगी? 

Pic Credit: urf7i/instagram

पीसा की मीनार के अस्तित्व से जुड़े इन सवालों के बीच 15 दिसंबर की तारीख बेहद अहम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

27 मिलियन डॉलर खर्च और 11 साल की मेहनत के बाद 15 दिसंबर 2001 को इसे वापस टूरिस्ट्स के लिए खोला गया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्सपर्ट मानते हैं कि मीनार के झुकने की वजह इसके नीचे की नरम मिट्टी और क्षेत्र में मौजूद उच्च जल स्तर का होना है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लाइफसाइंस ने कुछ वक्त पहले एक सिविल इंजीनियरिंग रिसर्चर के हवाले से बताया था कि यह टावर फिलहाल कुछ सदियों के लिए तो सुरक्षित है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले 300 सालों में यह वापस 1990 की स्थिति में 5.5 डिग्री और झुक सकती है लेकिन किए गए उपायों की वजह से यह सेफ रहेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लोकल हेरिटेज प्रोटेक्शन एजेंसी ने भी हाल ही में कहा है कि पीसा के मीनार की हालत फिलहाल बिलकुल ठीक है और यह पूरी तरह सुरक्षित है. 

Pic Credit: urf7i/instagram