क्या झुकते-झुकते गिर जाएगी पीसा की मीनार?
इटली स्थित पीसा की मीनार को देखने हर साल लाखों टूरिस्ट पहुंचते हैं.
गुरुत्वाकर्षण को धता बताकर यह टेढ़ी मीनार सदियों से बनी हुई है.
हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि ये मीनार आखिर कब तक बनी रहेगी?
पीसा की मीनार के अस्तित्व से जुड़े इन सवालों के बीच 15 दिसंबर की तारीख बेहद अहम है.
27 मिलियन डॉलर खर्च और 11 साल की मेहनत के बाद 15 दिसंबर 2001 को इसे वापस टूरिस्ट्स के लिए खोला गया था.
एक्सपर्ट मानते हैं कि मीनार के झुकने की वजह इसके नीचे की नरम मिट्टी और क्षेत्र में मौजूद उच्च जल स्तर का होना है.
लाइफसाइंस ने कुछ वक्त पहले एक सिविल इंजीनियरिंग रिसर्चर के हवाले से बताया था कि यह टावर फिलहाल कुछ सदियों के लिए तो सुरक्षित है.
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले 300 सालों में यह वापस 1990 की स्थिति में 5.5 डिग्री और झुक सकती है लेकिन किए गए उपायों की वजह से यह सेफ रहेगी.
लोकल हेरिटेज प्रोटेक्शन एजेंसी ने भी हाल ही में कहा है कि पीसा के मीनार की हालत फिलहाल बिलकुल ठीक है और यह पूरी तरह सुरक्षित है.