धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च

04 July 2025

आजतक साइंस डेस्क

ISRO और NASA ने एक संयुक्त पृथ्वी अवलोकन मिशन के तहत ‘निसार’ (NISAR) सैटेलाइट जुलाई के अंत तक लॉन्च करने जा रहा है.

Credit: NASA

यह उपग्रह प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन, ग्लेशियर गतिविधियों और पृथ्वी की सतह में होने वाले परिवर्तनों की निगरानी और पूर्वानुमान करेगा.

Credit: ISRO

इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV रॉकेट की मदद से लॉन्च किया जाएगा.

Credit: ISRO

इस सैटेलाइट में दो अत्याधुनिक रडार सिस्टम- S-बैंड और L-बैंड का उपयोग किया गया है. दोनों रडार को मिलाकर इस उपग्रह के साथ जोड़ा गया है.

Credit: ISRO

S-बैंड रडार को ISRO के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (SAC) ने तैयार किया है, जबकि L-बैंड रडार को नासा की कैलिफोर्निया स्थित जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी (JPL) ने विकसित किया है.

Credit: ISRO

SAC के निदेशक डॉ. निलेश देसाई के अनुसार, सैटेलाइट के लॉन्च के एक से तीन महीने के भीतर भारत और अमेरिका को डेटा मिलना शुरू हो जाएगा.

Credit: ISRO

यह डेटा पृथ्वी की सतह पर हो रहे परिवर्तनों, पर्यावरणीय प्रभावों और प्राकृतिक आपदाओं के विश्लेषण में उपयोग किया जाएगा.

Credit: ISRO