NASA Dying Star

पहली बार देखिए मरते हुए तारे की दुर्लभ तस्वीर

By: aajtak.in

March 16, 2023

AT SVG latest 1
main photo 6

NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने एक मरते हुए तारे की दुर्लभ तस्वीर ली है.

JWST AP 1

यह तारा मर रहा है. इसके चारों तरफ गुलाबी रंग की चमकदार रोशनी निकल रही है. तस्वीर 2021 में ली गई थी.

Galaxy Magellanic Clouds Collide 3

नासा ने इस तस्वीर को अब जारी किया है. यह एक गर्म तारा है जो पृथ्वी से करीब 15 हजार प्रकाश वर्ष दूर है.

ESA Butterfly death throes

इसकी चमक किसी चेरी ब्लॉसम की तरह है. चारों तरफ निकली रोशनी अंदर के हिस्से की है. लाल रंग बाहरी लेयर है.

JWST AP 2

हबल टेलिस्कोप ने इससे कुछ दशक पहले इस तारे की तस्वीर ली थी, लेकिन वह धुंधली थी. तब यह आग के गोले जैसी थी.

cats eye nebula

कोई भी तारा फूटने के बाद सुपरनोवा बन दाता है. यह इस समय सुपरनोवा की स्थिति में ही है.

WikiImages

यह तारा सैगिटा नक्षत्र में है. जिसका नाम WR124 है. यह हमारे से सूरज से करीब 30 गुना ज्यादा बड़ा है.

Solar Flare Plasma Getty 6

यह अब तक इतना मलबा निकाल चुका है, जिससे करीब हमारे सौर मंडल के सूरज जैसे दस और सूर्य बन जाएं.