पहली बार देखिए मरते हुए तारे की दुर्लभ तस्वीर
By: aajtak.in
March 16, 2023
NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने एक मरते हुए तारे की दुर्लभ तस्वीर ली है.
यह तारा मर रहा है. इसके चारों तरफ गुलाबी रंग की चमकदार रोशनी निकल रही है. तस्वीर 2021 में ली गई थी.
नासा ने इस तस्वीर को अब जारी किया है. यह एक गर्म तारा है जो पृथ्वी से करीब 15 हजार प्रकाश वर्ष दूर है.
इसकी चमक किसी चेरी ब्लॉसम की तरह है. चारों तरफ निकली रोशनी अंदर के हिस्से की है. लाल रंग बाहरी लेयर है.
हबल टेलिस्कोप ने इससे कुछ दशक पहले इस तारे की तस्वीर ली थी, लेकिन वह धुंधली थी. तब यह आग के गोले जैसी थी.
कोई भी तारा फूटने के बाद सुपरनोवा बन दाता है. यह इस समय सुपरनोवा की स्थिति में ही है.
यह तारा सैगिटा नक्षत्र में है. जिसका नाम WR124 है. यह हमारे से सूरज से करीब 30 गुना ज्यादा बड़ा है.
यह अब तक इतना मलबा निकाल चुका है, जिससे करीब हमारे सौर मंडल के सूरज जैसे दस और सूर्य बन जाएं.
ये भी देखें
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
NASA का 'द पार्कर सोलर प्रोब' पहुंचा सूरज के सबसे करीब! क्या जिंदा लौट पाएगा?
छोटे डिवाइस को हजारों साल तक चार्ज करेंगी न्यूक्लियर डायमंड बैटरी! जानें कैसे