16 Aug 2024
Credit: ISRO
23 अगस्त 2024 को भारत राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) मना रहा है.
Credit: ISRO
पूरे देश में नेशनल स्पेस डे की तैयारियां चल रही हैं. इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने देश भर के लोगों से इस सेलिब्रेशन में भाग लेने की अपील की है.
Credit: ISRO
पिछले साल इसी तारीख को शाम पांच बजकर 20 मिनट पर ISRO ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग का लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की. चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरा था.
Credit: ISRO
इसरो ने Gaganyaan के चारों एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग का एक वीडियो जारी किया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे इन चारों एयरफोर्स पायलटों की कठिन ट्रेनिंग हुई है.
Credit: ISRO
Gaganyaan Astronauts training Video
Gaganyaan Astronauts training Video
वीडियो में दिख रहे भारतीय एयरफोर्स से चुने गए चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम इस प्रकार हैं- ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला.
Credit: ISRO
ये भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट हैं. इन चारों ने वायुसेना के लगभग सभी फाइटर जेट्स उड़ाए हैं.
Credit: ISRO
Gaganyaan Astronauts training Video
Gaganyaan Astronauts training Video