36 सैटेलाइट्स के साथ 26 को लॉन्च होगा ISRO का सबसे भारी रॉकेट
By: ऋचीक मिश्रा
March 20, 2023
26 मार्च 2023 को सुबह 9 बजे श्रीहरिकोटा से ISRO का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च होने जा रहा है. इस साल इस रॉकेट की ये पहली लॉन्चिंग है.
इस रॉकेट को सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से छोड़ा जाएगा. इसका नाम है लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM3).
इसे पहले GSLV Mk III भी बुलाते थे. इसमें ब्रिटिश स्टार्ट अप कंपनी One Web के 36 सैटेलाइट्स जा रहे हैं.
इस कंपनी में भारती एंटरप्राइज यानी Airtel वाली कंपनी शेयर होल्डर है. मिशन का नाम है LVM3-M3/OneWeb India-2 mission.
रॉकेट के क्रायो स्टेज, इक्विपमेंट बे एसेंबली पूरी हो चुकी है. सैटेलाइट्स को रॉकेट के ऊपरी हिस्से में लगा दिया गया है.
वनवेब के साथ इसरो की दो लॉन्च की डील हुई थी. एक पिछले साल हुई थी. इस साल यह इसकी दूसरी और अंतिम लॉन्चिंग है.
सैटेलाइट्स को धरती के निचली कक्षा में तैनात किया जाएगा. ये ब्रॉडबैंड कम्यूनिकेशन सैटेलाइट्स हैं. जिनका नाम OneWeb Leo है.
LVM3 रॉकेट की ये दूसरी व्यावसायिक उड़ान है. इससे पहले इस रॉकेट से Chandrayaan-2, GSAT-2 और GSAT-1 छोड़े गए थे.
इस रॉकेट में दूसरी बार निजी कंपनी का कोई सैटेलाइट जा रहा है. अब तक इस रॉकेट की लॉन्चिंग सफलता 100 फीसदी रही है.
LVM3 रॉकेट की मदद से हम 4000 KG वजन के सैटेलाइट्स को लॉन्च किया जा सकता है. इस रॉकेट का वजन वजन 6.40 लाख KG है.
रॉकेट की ऊंचाई 142.5 फीट है. अगर सैटेलाइट्स को लोअर अर्थ ऑर्बिट में डालना है तो 10 हजार KG तक के सैटेलाइट्स ले जा सकता है.
ये भी देखें
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
आज देखें आसमान में अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में होंगे 7 ग्रह!
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप! सैटेलाइट तस्वीर में देखिए खौफनाक तबाही...