ड्रैगन का शिकार करने आ रहा इंडियन आर्मी का 'जोरावर'!
ज़ोरावर यानी पंजाबी भाषा में बहादुर और ताकतवर. यह भारतीय सेना के अत्याधुनिक लाइट टैंक का नाम है.
यह एक आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल है. यह ऐसा होगा कि इसके कवच पर बड़े से बड़े हथियार का असर न हो.
ज़ोरावर टैंक को भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने डिजाइन किया है. तस्वीरें डिजाइन मॉडल हैं.
इसे बनाने का काम लार्सेन एंड टुर्बो को दिया गया है. अगले दो साल में इनका उत्पादन शुरू हो जाएगा.
सेना को 350 टैंक्स की जरुरत है. ये मात्र 25 टन के होंगे. इन्हें चलाने के लिए सिर्फ तीन लोगों की जरुरत होगी.
इसका नाम जनरल ज़ोरावर सिंह कहलूरिया के नाम पर है, जिन्होंने 1841 में चीन-सिख युद्ध के समय कैलाश-मानसरोवर पर मिलिट्री एक्सपेडिशन किया था.
भारतीय सेना भी वहां लाइट टैंक तैनात करना चाहती है. पहले भारत ऐसे टैंक्स रूस से खरीदना चाहती थी. लेकिन बाद में इसे बनाने का फैसला हुआ. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.