21 Dec 2022 By. Aajtak.in

ड्रैगन का शिकार करने आ रहा इंडियन आर्मी का 'जोरावर'! 

ज़ोरावर यानी पंजाबी भाषा में बहादुर और ताकतवर. यह भारतीय सेना के अत्याधुनिक लाइट टैंक का नाम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह एक आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल है. यह ऐसा होगा कि इसके कवच पर बड़े से बड़े हथियार का असर न हो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ज़ोरावर टैंक को भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने डिजाइन किया है. तस्वीरें डिजाइन मॉडल हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे बनाने का काम लार्सेन एंड टुर्बो को दिया गया है. अगले दो साल में इनका उत्पादन शुरू हो जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सेना को 350 टैंक्स की जरुरत है. ये मात्र 25 टन के होंगे. इन्हें चलाने के लिए सिर्फ तीन लोगों की जरुरत होगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसका नाम जनरल ज़ोरावर सिंह कहलूरिया के नाम पर है, जिन्होंने 1841 में चीन-सिख युद्ध के समय कैलाश-मानसरोवर पर मिलिट्री एक्सपेडिशन किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भारतीय सेना भी वहां लाइट टैंक तैनात करना चाहती है. पहले भारत ऐसे टैंक्स रूस से खरीदना चाहती थी. लेकिन बाद में इसे बनाने का फैसला हुआ. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here