8 Dec 2022 By: Aajtak.in

देश के दुश्मनों पर मौत बरसाएगा तपस! देखें खूबियां 

भारत ने एक ऐसा ड्रोन विकसित कर लिया है, जो दुश्मनों की निगरानी के अलावा हमला करने में सक्षम होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Pic Credit: urf7i/instagram

तपस का मतलब गर्मी होता है. यह एक संस्कृत शब्द है. यह ड्रोन निगरानी के साथ-साथ हमला करने में भी सक्षम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तपस को डीआरडीओ ने विकसित बनाया है. इसका उत्पादन 2016 से हो रहा है. कई बार इसकी टेस्ट फ्लाइट हो चुका है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तपस को जल्द ही इसे तीनों सेनाओं में शामिल किया जाएगा. तीनों सेनाओं ने मिलकर 76 तपस ड्रोन्स की मांग की है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तपस ड्रोन खुद ही टेकऑफ और लैंड कर सकता है. तपस ड्रोन अधिकतम 224 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर कम ऊंचाई पर उड़ा रहा हो तो यह अपने हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल से भी हमला कर सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह 350 किलोग्राम वजनी पेलोड लेकर उड़ सकता है. 31.2 फीट लंबे इस ड्रोन का विंगस्पैन 67.7 फीट है. 

Pic Credit: urf7i/instagram