भारतीय वायुसेना को मिलेगा HTT-40 विमान, होगा ये फायदा
By: Aajtak.in
March 02, 2023
भारतीय वायुसेना (IAF) को जल्द ही स्वदेशी ट्रेनिंग विमान मिल जाएंगे. इन विमानों का नाम है HTT-40 BTA. यानी एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान.
एचटीटी-40 एक टर्बो प्रॉप विमान है. इसे बेहद कम गति में भी उड़ाया जा सकता है. ताकि ज्यादा अच्छी ट्रेनिंग दी जा सके.
इसका कॉकपिट वातानुकूलित है. आधुनिक एवियोनिक्स हैं. बेहतरीन इजेक्शन सीट मौजूद हैं. अब तक ऐसे दो विमान बनाए गए हैं.
विमान में दो लोग बैठेंगे. यह 34.55 फीट लंबा और 11.2 फीट ऊंचा है. इसमें 450 KG ईंधन आता है. अधिकतम स्पीड 400 KM प्रतिघंटा है.
उड़ान रेंज 1000 KM है. अधिकतम 19,680 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. ये ट्रेनिंग विमान है, लेकिन इसमें हथियार लगा सकते हैं.
इस विमान की खरीद से 1500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 100 से अधिक MSME के 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
HTT-40 में 56 फीसदी सामग्री स्वदेशी है. इसे भविष्य में 60 फीसदी करने का लक्ष्य है. इसमें गन, रॉकेट्स और बम लगाए जा सकते हैं.
ये भी देखें
बारिश बनी मुसीबत, रोमानिया में तबाही का मंजर
भारत तैयार कर रहा 'Robot Army', जो लाएगा दुश्मनों की बर्बादी!
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...