अग्नि-5: वो 'ब्रह्मास्त्र' जिसके निशाने पर पूरा का पूरा चीन!
भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि-5 का एक और सफल परीक्षण किया गया है. यह टेस्ट रात में किया गया.
पहली बार मिसाइल को इसकी पूरी रेंज में दागा गया. यानी इसने टारगेट को 5500 किलोमीटर दूर जाकर ध्वस्त कर दिया.
इस मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने इसे बनाया है. चीन और कई देश पूरी तरह इसकी जद में हैं.
अग्नि-5 मिसाइल का वजन 50 हजार किलोग्राम है. यह 17.5 मीटर लंबी है. इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फीट है.
इसके ऊपर 1500 किलोग्राम वजन का परमाणु हथियार लगा सकते हैं. इसमें तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं.
इसकी गति साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है. यानी एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
अग्नि-5 मिसाइल 29,401 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करती है. अगर टारगेट हटता भी है तो उसका बचना मुश्किल है.
अग्नि-5 मिसाइल को लॉन्च करने के लिए मोबाइल लॉन्चर का उपयोग करते हैं. इसे ट्रक पर लोड करके किसी भी स्थान पर पहुंचाया जा सकता है.
भारत अगर इस मिसाइल को दागता है तो वह पूरे एशिया, यूरोप का कुछ हिस्सा, यूक्रेन, रूस, जापान, इंडोनेशिया तक हमला कर सकता है.