Hydrogen EnergyITG 1734433697414

वैज्ञानिकों को मिला हाइड्रोजन का खजाना! 2% से ही पूरी दुनिया को 200 साल तक मिलेगी बिजली!

AT SVG latest 1

18 Dec 2024

Credit: GettyImages

Hydrogen Energy1ITG 1734433698856

धरती की सतह के नीचे हाइड्रोजन का खजाना मिला है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका थोड़ा इस्तेमाल भी किया तो 200 साल तक Fossil Fuels की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Credit: GettyImages

Hydrogen EnergyITG 1734433697414

धरती की सतह के नीचे करीब 6.3 लाख करोड़ टन हाइड्रोजन मौजूद है. ये पत्थरों और अंडरग्राउंड रिजरवॉयर में है. ये हाइड्रोजन धरती पर मौजूद तेल से 26 गुना ज्यादा है. 

Credit: GettyImages

Hydrogen EnergyITG 1734433697414

दिक्कत ये है कि वैज्ञानिकों को इस हाइड्रोजन की सटीक लोकेशन नहीं पता है. जिसका पता चला है वो या तो समंदर में तट से बहुत दूर है. या फिर बहुत ही ज्यादा गहराई में. 

Credit: GettyImages

Hydrogen Energy1ITG 1734433698856

USGS के पेट्रोलियम जियोकेमिस्ट ज्योफ्री एलिस ने कहा कि हाइड्रोजन भारी मात्रा में मौजूद है. ये क्लीन एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स है.

Credit: GettyImages

85b7c5dbdb 1734433950

इतने बड़े हाइड्रोजन स्टॉक का मात्र 2 फीसदी हिस्सा यानी 124 करोड़ टन पूरी दुनिया को नेट जीरो उत्सर्जन तक ले जा सकता है. वह भी 200 वर्षों तक.

915a8efd24 1734433950

यह बिजली पैदा कर सकता है. खासतौर से इससे गाड़ियों को चलाने में फायदा है. यानी पूरी दुनिया को प्रदूषण से छुटकारा मिल जाएगा.