11 February, 2022

होंठों के रंग और खूबसूरती का राज़ जानते हैं आप?

 होंठ का सबसे बड़ा उपयोग खाना खाने, सांस लेने और बोलने में मदद करना है.

Pic credit: Pixbay

 होंठ बेहद संवेदनशील और नाजुक होते हैं. 

Pic credit: Pixbay

जमाइका हॉस्पिटल के मुताबिक होंठों के अंदर 10 लाख बारीक नलियों के अंत जुड़े होते हैं.

Pic credit: Pixbay

ह्यूमन बायोलॉजी के प्रोफेसर नोएल कैमरॉन के मुताबिक होंठ की त्वचा चेहरे के बाहरी स्किन और मुंह के अंदरूनी म्यूकस मेंब्रेन के बीच ब्रिज का काम करती है.

Pic credit: Pixbay

होंठों के त्वचा कोशिकाओं की तीन से पांच परतों से बनी होती है.

Pic credit: Pixbay

ये शरीर की त्वचा से पतली होती है. चेहरे की त्वचा से से तो और भी पतली होती है.

Pic credit: Pixbay

चेहरे की त्वचा पर कोशिकाओं की 16 परत चढ़ी होती है. 

Pic credit: Pixbay

होंठ की त्वचा हल्के रंग की होती है. उसमें मिलेनोसाइट्स की संख्या कम होती है.

Pic credit: Pixbay

होठों में मिलेनिन पिगमेंट्स नाम के तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को रंग प्रदान करते हैं. इनकी वजह से ही त्वचा को लाल या गुलाबी रंग मिलता है. 

Pic credit: Pixbay


 पिगमेंटेशन ज्यादा होने की स्थिति में होंठ लाल रंग का दिखता है. 

Pic credit: Pixbay

इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी होती है कि हल्की त्वचा के पीछे लाखों खून की नलियां होती हैं.

Pic credit: Pixbay

इस वजह से भी होठों का रंग लाल हो जाता है.

Pic credit: Pixbay
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More