4 March, 2022

क्या पेड़ों पर उगने वाले 'इंसानी कान' को खा सकते हैं?

पेड़ों पर लटकने वाले इंसानी कान के बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे.

Pic credit: Getty images

असल में यह एक फंगस  है. जो यूरोप के पेड़ों पर उगती है. 

Pic credit: Getty images

इसके आकार की वजह से कुछ लोग इसे इंसानी कान वाला मशरूम भी बुलाते हैं.

Pic credit: Getty images

वैज्ञानिक नाम ऑरिक्यूलेरिया ऑरिकुला-जुडे है. लेकिन आमतौर पर इसे जेली इयर नाम से भी पुकारते हैं. 

Pic credit: Getty images

जेली इयर को 19वीं सदी में गले में खराश, आंखों में दर्द और पीलिया जैसी दिक्कतों से राहत दिलाने के लिए इसका उपयोग होता था. 

Pic credit: Getty images

आम तौर पर चौड़ी पत्ती वाले पेड़ों और झाड़ियों की लकड़ी पर उगती है. सबसे पहले चीन और पूर्वी एशिया के देशों में इसकी खेती की गई. 

Pic credit: Getty images

यह फंगस किसी भी मौसम के हिसाब से खुद को बदल सकता है. अपना डीएनए भी बदल लेता है. 

Pic credit: Getty images

19वीं सदी के ब्रिटेन में कहा गया था कि इसे कभी भी खाया नहीं जा सकता. लेकिन पोलैंड में लोग इसका सेवन करते थे.

Pic credit: Getty images

कच्ची जेली इयर खाने लायक नहीं होती. इसे अच्छी तरह से पकाना होता है.

Pic credit: Getty images

 इसके सूखने के बाद अच्छी मात्रा में पौष्टिक तत्व मिलते हैं.

Pic credit: Getty images
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Heading 2

Read More