हमारा शरीर किस हद तक बर्दाश्त कर सकता है गर्मी और हीटवेव? जान लीजिए

26  June 

Credit: PTI

इस साल भी कई शहरों में गर्मी और हीटवेव ने रिकॉर्ड तोड़े हैं. ऐसे में सवाल है कि किस हद तक हमारा शरीर हीटवेव और गर्मी बर्दाश्त कर सकता है? आइए जानते हैं.

Credit: RT

इसका जवाब देते हुए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. कौसर उस्मान ने बताया कि गर्मी सहने की क्षमता हर इंसान की इम्यूनिटी पर निर्भर करती है.

Credit: PTI

डॉ. कौसर का कहना है कि 107 फेरेनहाइट तापमान के ऊपर सर्वाइवल मुश्किल है. यानी करीब 42 डिग्री सेल्सियस. 

Credit: AFP

अगर इंसान लगातार इतने तापमान में रहता है, तो उसका मेटाबॉलिज्म खराब हो जाएगा. शरीर को सुरक्षित रखने वाले एंजाइम निकलना बंद हो जाएंगे. अंत में मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो जाएगा.

Credit: AFP

ऐसे में कैसे बर्दाश्त कर रहे हैं हम सब ये तापमान? डॉक्टर्स का कहना है कि इंसान के शरीर में मौजूद होमियोस्टेसिस बॉडी टेंपरेचर को एक लिमिट में रखने के लिए कंट्रोल करता है.

Credit: PTI

पसीना आना और मुंह से सांस लेना या ताजी हवा के लिए खुली जगहों पर जाने की इच्छा, ऐसे तरीके हैं जिनके माध्यम से इंसान के मस्तिष्क में मौजूद हाइपोथैलेमस शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है.

Credit: PTI

एक स्वस्थ इंसान के शरीर का टेंपरेचर कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे कि बाहर का तापमान, ह्यूमिडिटी और ऑक्सीजन.

Credit: PTI

अगर ह्यूमिडिटी 50 प्रतिशत से कम है, तो हमारा शरीर बहुत अधिक गर्म मौसम की स्थिति को झेल सकता है.

Credit: RT

ह्यूमिडिटी जितनी अधिक होगी, उतना ही अधिक गर्म महसूस होगा और अधिक पसीना बहेगा. यही पसीना शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है.

Credit: PTI

हीटवेव से बचने के लिए मौसम विभाग के अलर्ट के हिसाब से बाहर निकलें. बहुत जरूरी है तभी बाहर निकलिए.

Credit: PTI