3 Dec 2022 By: Aajtak.in

बिजली बल्ब के अंदर भरी होती है कौन सी गैस, जानते हैं आप?

चमचमाते बिजली बल्ब को देखकर कभी सोचा है कि इसके अंदर कौन सी गैस भरी होती है? 

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल, इस बल्ब में आम तौर पर आर्गन गैस भरी होती है. आर्गन ही क्यों, इसकी वजह बेहद खास है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बिजली के बल्ब में रोशनी की वजह इसमें लगे टंगस्टन धातु के फिलामेंट का गर्म होकर जलना है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आर्गन की जगह कोई दूसरी गैस होने पर टंगस्टन का क्षरण बेहद तेजी से होगा और बल्ब खराब हो जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आर्गन गैस एक तरह से टंगस्टन के फिलामेंट के क्षरण को बेहद धीमा करके उसकी लाइफ बढ़ा देता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आर्गन गैस गर्म टंगस्टन के फिलामेंट को ऑक्सीजन के संपर्क में आकर जल्दी खराब होने से रोकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टंगस्टन का इस्तेमाल फिलामेंट बनाने में इस्तेमाल होता है क्योंकि इसका गलनांक बेहद ज्यादा होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में बिजली के संपर्क में आकर बहुत ज्यादा गर्म होने के बावजूद टंगस्टन धातु खराब नहीं होता. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बल्बों के अंदर ऑर्गन के अलावा हीलियम, नियॉन, नाइट्रोजन और क्रिप्टॉन जैसे गैसों का भी यूज होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

बल्बों में इस्तेमाल होने वाले ऑर्गन समेत इन विभिन्न गैसों को अक्रिय गैस (inert gases) भी कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अक्रिय गैस उन्हें कहते हैं जो किसी तरह के रासायनिक क्रियाओं में भाग नहीं लेते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram