शराब का शॉर्ट टर्म इफेक्ट यानी कम समय के लिए होने वाला असर है नशा. एक ऐसी स्थिति जिसमें ज्यादातर लोग रिलैक्स महसूस करते हैं.
लोगों को यह भी पता है कि ज्यादा और लगातार शराब पीने से कई तरह की शारीरिक और मानसिक बीमारियां हो सकती हैं.
लेकिन कितना बुरा असर पड़ेगा, यह शराब पीने की मात्रा और समय अंतराल पर निर्भर होता है.
आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में आमतौर पर हर दिन एक पुरुष दो ड्रिंक लेता है. महिला एक ड्रिंक.
एक ड्रिंक का मतलब 14 ग्राम शुद्ध अल्कोहल. यह मात्रा बीयर की बॉटल में 5 फीसदी, वाइन के छोटे ग्लास में 12 फीसदी और डिस्टिल स्पिरिट में 40 फीसदी होती है.
जो महिला हफ्ते में 8 या उससे ज्यादा ड्रिंक लेती है या पुरुष 15 या उससे ज्यादा ड्रिंक लेता है, तो उसे हैवी ड्रिंकर कहेंगे.
बिंज ड्रिंकिंग क्या है? शराब का दिमाग पर असर क्या होता है? विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.