'शैतान के स्वर्ग' में रहते हैं इंसान, जानिए इस जगह का राज!

30 May 2024

Credit: Reuters

खतरनाक ऊंची पहाड़ों- हिमालय, एंडीज और एल्प्स, जहां सांस लेने में भी दिक्कत होती है... कुछ परंपरा की वजह से तो कुछ अपने व्यवसाय की वजह से इन ऊंचाई वाली जगहों पर रहते हैं. 

Credit: GettyImages

पूरी दुनिया में करीब 8 करोड़ लोग ऐसे हैं जो 8202 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर रहते हैं. ये दक्षिणी अमेरिका, मध्य एशिया और पूर्वी अफ्रीका के लोग हैं.

Credit: GettyImages

चीन के क्विंगहाई में 15,980 फीट ऊंचाई पर सबसे ऊंचा स्थाई कस्बा है. वहीं, भारत के कोरजोक में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर लोग रहते हैं.

Credit: GettyImages

सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पेरू के लोग रहते हैं. एंडीज पहाड़ों के बीच बसा है इनका कस्बा, जिसका नाम है 'शैतान का स्वर्ग'. इस कस्बे का असली नाम है ला रिंकोनाडा.

Credit: Reuters

यहां पर करीब 50 हजार लोग 16,404 फीट और 17,388 फीट की ऊंचाई पर रहते हैं. यह धरती पर सबसे ऊंचाई पर मौजूद स्थाई कस्बा है. ला रिंकोनाडा में जिंदगी बेहद कठिन है. न तो यहां पानी की सप्लाई है. न सीवरेज सिस्टम है. 

Credit: Reuters

यह कस्बा सोने के खनन के लिए जाना जाता है. सोने का खनन यहां पर करीब 60 साल पहले शुरू हुआ. यहां ऑक्सीजन की हमेशा कमी रहती है.  

Credit: Reuters

अगर आप पहाड़ों पर पैदा नहीं हुए हैं तो ला रिंकोनाडा आपके लिए नहीं है. यहां जाते ही हार्ट रेट और सांस लेने की दर बढ़ जाती है. 14,763 फीट की ऊंचाई पर जाते ही हवा में ऑक्सीजन का स्तर 60 फीसदी हो जाता है. 

Credit: Reuters

इससे दिमाग पर, फेफड़ों और दिल पर जोर पड़ता है. खून में तत्काल हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी आती है. लेकिन यहां आकर अगर एक दो हफ्ते बिता लिए तो आप इस ऊंचाई पर रहने लायक हो जाते हैं. दिल की धड़कन सामान्य होने लगती है.

Credit: Reuters