आपको जानकर हैरानी होगी कि सुदूर अंतरिक्ष में एक ऐसा ग्रह है, जिसे वैज्ञानिक नारकीय ग्रह या Hell Planet कहते हैं.
यहां बादलों से लावा बरसता है, पिघली हुई धातुओं के महासागर हैं और इस ग्रह का कोर कठोरतम हीरों से भरा हुआ है.
यह ग्रह हमेशा इतना भयानक नहीं था, लेकिन सूरज इसे अपनी तरफ खींच रहा है. करीब जाने से यह ग्रह बेहद गर्म हो गया.
इस ग्रह का नाम 55 कैनरी ई है और इसका उपनाम 'जेनसेन' रखा गया है. यह चट्टानी ग्रह हमसे 40 प्रकाश-वर्ष दूर है.
इस ग्रह का एक साल सिर्फ 18 घंटे का होता है. जेनसेन पृथ्वी से 40 प्रकाश-वर्ष दूर है . ग्रह से जुड़े अन्य डिटेल्स नीचे जानें.