Mars helicopter Ingenuity NASA

मंगल के हेलिकॉप्टर से 63 दिनों बाद जुड़ा संपर्क

AT SVG latest 1

05 July 2023

By: Aajtak.in

Mars helicopter Ingenuity NASA

NASA के इंजीन्यूटी मार्स हेलिकॉप्टर और पर्सिवरेंस रोवर के बीच करीब 2 महीने तक कोई संपर्क नहीं था. वजह थी मंगल ग्रह का ऊबड़-खाबड़ इलाका.

Mars helicopter Ingenuity NASA 2.jpeg

नासा ने बताया कि इंजीन्यूटी से फिर से संपर्क हो चुका है. 26 अप्रैल को  हेलीकॉप्टर मंगल के जेजेरो क्रेटर में 52वीं उड़ान के दौरान संपर्क खो बैठा था.

e1 pia25918 ingenuity touches down after flight 52 NASA

नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के जोश एंडरसन ने बताया, कि रोवर और हेलीकॉप्टर जेजेरो क्रेटर के जिस हिस्से में हैं. वहां संचार सेवा बंद हो जाती हैं.

Mars helicopter Ingenuity NASA 1

इंजीन्यूटी ने 2.5 मिनट में 1,191 फीट लंबी उड़ान भरी. हेलिकॉप्टर का काम उड़ान के दौरान मंगल ग्रह की फोटो लेना है. जहां रोवर नहीं जा सकता, वहां ये जाता है.  

Mars helicopter Ingenuity NASA 3

इंजीन्यूटी के दोबारा संपर्क में आने के बाद जमा डेटा को कलेक्ट किया जा रहा है. नासा ने 19 अप्रैल 2021 को पहली बार किसी दूसरे ग्रह पर हेलिकॉप्टर उड़ाया था.

1 rover and heli pia24542 1041 NASA
Mars helicopter Ingenuity NASA 2.jpeg