Chandrayaan-3 और Aditya-L1 की सफलता के बाद इसरो के सामने गगनयान सबसे बड़ा मिशन है.
Credit: Isro
ISRO के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन यानी गगनयान (Gaganyaan) के लिए जिन चार पायलट्स का चुनाव हुआ है. उनकी ट्रेनिंग चल रही है. अब इनका पहला वीडियो सामने आ गया है.
Credit: Isro
दावा किया जा रहा है इस वीडियो में एक्सरसाइज करते हुए जवान भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट्स हैं.
Credit: Isro
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि चिनूक हेलिकॉप्टर से RLV-TD को आसमान से गिराया जाता है. उसकी सही सलामत लैंडिंग होती है.
Credit: Isro
इसके बाद इन पायलट्स का शॉट आता है. जिसमें ये लोग जिम में व्यायाम करते दिख रहे हैं.
Credit: Isro
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इनमें से कोई एक पायलट अगले साल अंतरराष्ट्रीय स्टेशन की यात्रा पर भी जा सकता है.
Credit: Isro