3 को पृथ्वी के पास से निकलेंगे 4 एस्टेरॉयड, जानें कितना खतरा!
By: Aajtak.in
March 01, 2023
पृथ्वी के चारों तरफ से हर दिन छोटे-मोटे पत्थर निकलते रहते हैं. लेकिन इस हफ्ते बड़े आकार के एस्टेरॉयड धरती के बगल से निकलने वाले हैं.
ये एस्टेरॉयड 3 मार्च को निकलेंगे. इनमें से दो बड़े आकार के हैं. पहला फुटबॉल स्टेडियम के बराबर है. इसका नाम है 2007ED125.
2007ED125 का आकार 700 फीट व्यास का है. यह धरती के बगल से निकलेगा लेकिन दूरी होगी करीब 44 लाख किलोमीटर.
दूसरा सबसे बड़ा एस्टेरॉयड 250 फीट का है. इसका नाम है 2021QW. यह धरती से करीब 53 लाख किलोमीटर दूरी से गुजरेगा.
असल में... 3 मार्च को दो और उल्कापिंड पृथ्वी के बगल से निकल जाएंगे. लेकिन वो आकार में पहले वालों की तुलना में छोटे हैं.
इनमें से एक का नाम है 2017BM123. यह आकार में 190 फीट चौड़ा है. यह धरती से करीब 46 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा.
चौथा उल्कापिंड नया है. इसे इसी साल खोजा गया है. इसका नाम है 2023DX. इसे 27 फरवरी 2023 को ही खोजा गया था. किसी एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं है.
ये भी देखें
NASA का 'द पार्कर सोलर प्रोब' पहुंचा सूरज के सबसे करीब! क्या जिंदा लौट पाएगा?
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!
हड्डी बन गया पुरुष का प्राइवेट पार्ट! दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक भी हैरान
तूफान में बर्बाद हुआ फ्रांस का ये द्वीप! सैटेलाइट तस्वीर में देखिए खौफनाक तबाही...