गुफा में रहते थे इंसान, 5.50 लाख साल पुराने सबूत मिले
By: Aajtak.in
March 01, 2023
पोलैंड के मालोपोल्स्का इलाके में टनेल वील्की नाम की गुफा है. वैज्ञानिकों को यहां पर प्राचीन इंसानी प्रजाति के सबूत मिले हैं.
ये सबूत करीब 4.50 से 5.50 लाख साल पुराने हैं. असल में जो सबूत मिले हैं, वो खास तरह के हथियार और टूल्स हैं, जो उस समय इस्तेमाल होते थे.
इस यंत्रों के मिलते से यह भी पता चला है कि मध्य यूरोप में इंसानों का विस्थापन कब हुआ था. यूरोप में खोजे गए ये सबसे पुराने सबूत हैं.
ये हथियार जिन इंसानी प्रजाति ने बनाया था, वो अब विलुप्त हो चुकी है. उसका नाम था होमो हीडलबरजेनसिस. ये आधुनिक इंसानों के पूर्वज थे.
टनेल वील्की गुफा की खुदाई 1960 में शुरू की गई थी. लेकिन बीच में रुक गई थी. साल 2016 में यह फिर से शुरू की गई है.
इसमें 11,700 साल से लेकर 40 हजार साल तक की मिट्टियों की परत जमा थी. अब तो इसमें इंसानी प्रजातियों के यंत्रों के सबूत मिल रहे हैं.
इससे पहले इस गुफा में यूरोपियन जगुआर, आधुनिक ग्रे भेड़ियों के पूर्वज मोसबैच वूल्फ और डेनिंजर भालू के प्राचीन अवशेष भी मिल चुके हैं.
ये भी देखें
आसमान में कल दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सीधी रेखा में होंगे 7 ग्रह
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!
SpaDeX Mission की तैयारी, ISRO के लॉन्च पैड पर PSLV-C60 रॉकेट तैनात, देखें फोटो
हड्डी बन गया पुरुष का प्राइवेट पार्ट! दुर्लभ बीमारी से वैज्ञानिक भी हैरान